50 करोड़ में मोदी को मरवा दूंगा, वायरल वीडियो से घिरे तेज़ बहादुर, दिया ये जबाव 

वाराणसी  : समाचार ऑनलाइन – वाराणसी से लोकसभा चुनाव का परचा दाखिल करने वाले पूर्व बीएसएफ जवान तेज़ बहादुर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश करार दिया हैं। वीडियो में यह कहते हुए दिखाया गया है कि 50 करोड़ देने पर पीएम मोदी की हत्या करवा देंगे। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है ।

प्रधानमंत्री के खिलाफ किया था नामांकन 

  • तेज़ बहादुर यादव ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। सपा ने उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया था। लेकिन उनका नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था।
  • वीडियो को शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है। इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है। हज़ारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।

  • भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि वीडियो से पता चलता है कि अपनी हार को देखते हुए राजनीतिक विरोधी हिंसक तरीकों पर उतर आये है। राव ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले वर्ष बयान जारी कर मोदी की हत्या में शहरी नक्सलियों के षड़यत्र के बारे में बताया था।
  • वही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज़ बहादुर ने वीडियो को लेकर कहा है, मैंने वह वीडियो देखा है। यह वीडियो बिना मेरी जानकारी के 2017 में शूट किया गया। मैंने उस व्यक्ति से सैनिकों से जुड़े विभिन्न मसलों पर बात की। लेकिन मैंने कभी भी पीएम की हत्या को लेकर बात नहीं की है। इस वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है।