बिरला हॉस्पिटल ने हेल्थकेयर में किया 45 करोड़ का निवेश

पिंपरी। सँवाददाता-आदित्य हॉस्पिटल बिरला मेमोरियल (एबीएमएच) अपने मरीजों तक आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है क्योंकि अपनी हेल्थकेयर इकाई में उसने 45 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह हॉस्पिटल बाल-सुलभ डिजाइनों और इकाई में ही एम्बेड किए गए प्ले एरिया वाले तत्वों के साथ एक नई पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) डिजाइन कर रहा है, जिसमें प्रसव हेतु आने वाले लोगों के लिए (जो कि खुशी का एक अवसर होता है) अलग से प्रवेश द्वार बना होगा और इस इकाई में जिम तथा वेलनेस सेंटर खोला जा रहा है, जिसका प्रेवेंटिव केयर के लिए बाहरी लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस बारे में जारी की गई विज्ञप्ति में एबीएमएच की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेखा दुबे ने बताया, “निवेश का अधिकांश हिस्सा (लगभग 80%) उपकरणों को अपग्रेड करने में खर्च किया गया है जो हॉस्पिटल को आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स का उपयोग करने तथा मरणासन्न मरीजों की सहायता करने में सक्षम बनाएगा। यह निवेश हॉस्पिटल द्वारा हर साल के अपग्रेड पर किए जाने वाले सामान्य निवेश से लगभग 6-8 गुना अधिक है। साल 2006 में जब हमने शुरुआत की थी तब चीजें इतनी आसान नहीं थीं। किसी हॉस्पिटल के लिए यह बहुत बड़ा काम था और हमारे डॉक्टर तब बहुत जाना-पहचाना नाम नहीं हुआ करते थे। लोग उन्हीं डॉक्टरों के पास जाना पसंद करते थे जिन्हें वे जानते थे। समय गुजरने पर हॉस्पिटल अपने सभी डॉक्टरों को अपने साथ जोड़े रखने में कामयाब रहा है और अब वे व्यापक रूप से लोगों के बीच नामचीन हो गए हैं। हॉस्पिटल 115 पूर्णकालिक कंसल्टेंटों की एक इन-हाउस टी के साथ बेहद करीब से काम करता है, क्योंकि वे किसी अन्य हॉस्पिटल में नहीं जाते हैं। हॉस्पिटल किन्हीं सरकारी विनियमों से भी बंधा हुआ नहीं है क्योंकि यह कोई सरकारी सहायता नहीं लेता और आदित्य बिरला हेल्थ सर्विसेस का एक हिस्सा है।