बिहार : प्रशांत किशोर ने एनपीआर, एनआरसी पर नीतीश की तारीफ की

पटना, 26 फरवरी (आईएएनएस)| जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर अपनी बात पर बने रहने के लिए धन्यवाद दिया है। किशोर ने हालांकि बिहार के हित और सामाजिक सद्भाव से जुड़े मुद्दे पर काम करने की जरूरत भी बताई है।

प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “एनपीआर, एनआरसी पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद। लेकिन इससे आगे बड़े मुद्दे हैं जो बिहार के हित और हमारे आसपास सामाजिक सद्भाव से जुड़े हैं। हम सिर्फ आशा कर सकते हैं कि आप अपने अंतर्मन की आवाज के प्रति सचेत रहेंगे और इन दोनों मुद्दों पर खड़े रहेंगे।”

 

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1232522657335132162

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने तथा एनपीआर को एक संशोधन के साथ 2010 के प्रारूप पर लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जद-यू में रहते हुए नीतीश पर सीएए को समर्थन दिए जाने को लेकर निशाना साध रहे थे। इसके बाद किशोर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कुछ दिन बाद पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पिछलग्गू तक कह दिया था।