बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया साफ – बिहार में NRC  का सवाल ही नहीं, CAA  पर होनी चाहिए चर्चा 

 

पटना : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बीच केंद्र सरकार को अपने सहयोगी दलों से भी चुनौती मिल रही है. अब तक कई जनसभाओं में इशारों इशारों में बोलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब साफ रूप से कह दिया है कि इस पर विशेष रूप से चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने सोमवार को बिहार विधानसभा में कहा कि हर उस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, जिसकी जरुरत हो और जिसे लेकर किसी के मन में संदेह हो. सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव दवारा मांगी गई उनकी राय पर जवाब दे रहे थे. सीएम ने साफ किया कि एनआरसी लागू करने का कोई सवाल नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि हम सीएए पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे लेकिन एनआरसी का तो सवाल ही नहीं है.

नीतीश ने कहा कि एनआरसी का कोई औचित्य नहीं है. एनआरपी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। अगर सब लोग चाहेंगे तो सदन में भी चर्चा होगी। उन्होंने जातिगत जनगणन का समर्थन किया। उन्होंने कहा जनगणन कास्ट बेस्ड होनी चाहिए।  नीतीश कुमार ने कहा कि 1930 के बाद  एक बार फिर से जाति आधारित जनगणन होनी चाहिए।