निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, बोली- कोरोनावायरस का असर भारत पर भी, कल PMO को देंगी जानकारी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है।  कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा कई हजार तक पहुंच गया है। इसका असर अब भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ता दिखाई दे रहा है। गौरतलब हो कि भारत में बड़े पैमाने पर चीन से प्रोडक्ट्स आयात किए जाते हैं। कोरोनावायरस की वजह से चीन में प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और भारत में डिमांड घटी है। इसके अलावा हालिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 15-20 दिनों में स्मार्टफोन के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि  कोरोनावायरस का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ते असर के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में एक बैठक हुई। बैठक में कोरोनावायरस के प्रभाव को लेकर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में निर्मला सीतारमण के अलावा वित्त सचिव और तमाम बड़े सेक्टर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था भी दबाव में है और उसी के प्रभाव को लेकर तमाम सेक्टर्स के साथ बातचीत हुई है। इस बैठक में ऑटो, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल, फॉर्मा और केमिकल सेक्टर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।

वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा कि कोरोनावायरस की वजह से आयात-निर्यात प्रभावित हुआ है और खासकर ऑटो, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल, फॉर्मा और केमिकल सेक्टर्स दबाव में है। आगे उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार बड़े कदम उठाने को तैयार है। समीक्षा बैठक के बाद अब बुधवार को खुद निर्मला सीतारमण पूरे मामले की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को देंगी।

निर्मला सीतारमण कर सकती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात –
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कल निर्मला सीतारमण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है, और फिर अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाए जाएं, उससे जुड़े ऐलान हो सकते हैं।