राफेल डील पर डसॉल्ट के सीईओ का अनिल अंबानी को लेकर बड़ा बयान

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – राफेल डील पिछले कुछ समय से विपक्ष का सबसे बड़ा हथियार बना हुआ है। समय-समय पर विपक्ष इस मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरती रहती है। हालांकि सरकार की तरफ से ये बार बार कहा जा रहा है कि, राफेल डील को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नियमों और कानून की अनदेखी नहीं की गई है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते रहते है कि, देश का चौकीदार ही चोर है। अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने में नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर जुड़े हैं।

इन सब के बिच डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर का एक बड़ा बयान सामने आया है। डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा है कि, हमने खुद अनिल अंबानी का चयन किया था। रिलायंस के अलावा हमारे सामने 30 लोगों ने प्रस्ताव दिया था। इंडियन एयरफोर्स डील को इसलिए आगे बढ़ा रही थी क्योंकि उन्हें यकीन था कि राफेल फाइटर जेट उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।

एरिक ट्रैपियर ने आगे कहा कि, वो झूठ नहीं बोलते हैं। इस संबंध में वो सच्चाई सबके सामने रख चुके हैं और जो कुछ भी कहा है कि वो पूरी तरह तथ्यों को आधार बनाकर सच्चाई के करीब है। उम्मीद है की डसॉल्ट के सीईओ के इस बयान से सरकार को कुछ राहत जरूर मिलेगी।