ट्रंप को बड़ा झटका…सीनेट ने एरिजोना के चुनाव नतीजों पर बाइडेन की जीत को सही करार दिया 

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका लगा है।  सीनेट ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की एरिजोना में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती को खारिज कर दिया है और कहा है कि एरिजोना के नतीजे मान्य हैं। एरिजोना में चुनाव के नतीजों पर रिपब्लिकन सांसद पॉल गोसर और सीनेटर टेड क्रूज ने आपत्ति की थी, जिसे बुधवार को तीन के मुकाबले 93 मतों से खारिज कर दिया गया। बता दें कि ट्रंप के दावों को एरिजोना की अदालत और राज्य के चुनाव अधिकारी कई बार खारिज कर चुके हैं।

जानकार मानते हैं कि सभी रिपब्लिकन सांसदों के वोट मिलने की संभावना थी, लेकिन कैपिटोल परिसर में हंगामे की घटना के बाद सांसदों ने इस आपत्ति का समर्थन नहीं करने का फैसला किया। दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनावों में अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं और उनके समर्थकों सारी सीमाएं लांघते जा रहे हैं। इसका प्रमाण है अमेरिकी संसद में हुआ हंगामा।

अमेरिका में दो बजे दोपहर में सीनेट के अंदर एरिजोना के इलेक्टोरल वोट को लेकर ट्रंप समर्थकों की आपत्ति पर बहस हो रही थी। इसी बीच ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल इमारत के सामने कई बार पुलिस से भिड़ गए और कई लोग संसद के अंदर भी घुसने में सफल हो गए।  प्रदर्शनकारी सीनेट के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गए और इस दौरान वे जमकर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूक ताननी पड़ी।

इस हिंसा के बाद संसद के दोनों ही सदनों को लॉकडाउन कर दिया गया। उप राष्ट्रपति माइक पेंस और अन्य सांसदों को सुरक्षित तरीक से निकाला गया। कई पुलिस अधिकारी भी बुरी तरह से घायल हुए हैं। आईडी के जैसा एक विस्फोटक भी बरामद हुआ है। ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद अब संसद भवन के अंदर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कार्यवाही फिर से शुरू हुई।