प्राइवेट स्कूलों से अभिभावकों को बड़ी राहत, ठाकरे सरकार ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राज्य की शिक्षामंत्री प्रा। वर्षा गायकवाड़ ने शुल्क नियामक समिति के 8 विभागीय जगह और एक पुनरीक्षण समिति की स्थापना की मंजूरी दी है. यह विभागीय समिति सेवानिवृत जिला जज की अध्यक्षता में काम करेगी।  प्राइवेट स्कूलों के फीस को लेकर अभिभावकों ने मदद मांगी थी. इस समिति से राज्य के अभिभावकों और शिक्षा समिति को बड़ी राहत मिलेगी। फ़िलहाल हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति स्थापित करने को मंजूरी दी गई है।

परभणी के किसानो ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को भेजा निमंत्रण 

परभणी जिले के विट्ठलराव गरुड़ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से कहा है कि साहेब कर्जमुक्ति की रकम जमा हो गई है अब बेटी की शादी की चिंता नहीं है. आप शादी में आये. जिले के पोपट मुकटे ने कहा है कि पहली बार कर्जमुक्ति के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़े है.

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना का लाफ देने का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथो हुआ. इस दौरान परभणी, अहमदनगर और अमरावती के सैकड़ो किसानो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया गया. इस दौरान किसानो की फली सूचि जारी की गई.

चक्कर लगाने पड़ें क्या 

इस दौरान किसानो से पूछा गया  कि योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी हुई क्या ? कितने चक्कर लगाने पड़े ? कितना कर्ज था ? कही से फसल कर्ज लिया है ? अभी की और पहले की कर्ज योजना में क्या फर्क है ? ये तमाम सवाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने पूछे। इस पर किसान पोपट मुकटे ने कहा कि योजना के लाभ से 100% संतुष्ट हूं।