बड़ी राहत ! पुणे जिले में नए मरीजों की तुलना में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या दोगुनी 

पुणे, 22 जून : पुणे शहर व पिंपरी-चिंचवड़ के साथ-साथ अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रभावितों की रेट 7% से नीचे आ गया है।  पुणे जिले में सोमवार को 663 नए कोरोना मरीज मिले।  इनमे पुणे शहर में 136, पिंपरी-चिंचवड़ में 151, जिला परिषद् क्षेत्र में 290, नगरपालिका क्षेत्र में 56, कन्टेनमेंट बोर्ड में 3 मरीज मिले है।  पुणे जिले में सोमवार को कुल 1381 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया।  जबकि सोमवार को कुल 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

पुणे शहर में सोमवार को 3 हज़ार 872 संदिग्धों के सैंपल लिए गए।  पुणे में अब तक 26 लाख 18 हज़ार 784 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।  सोमवार को दिनभर में 223 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया।  अब तक शहर में 4 लाख 64 हज़ार 983 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके है।  सोमवार को 136 नए कोरोना मरीज मिले।  अब तक 4 लाख 75 हज़ार 990 लोग कोरोना संक्रमित हुए है।

फिलहाल पुणे में उपचार करा रहे 2 हज़ार 470 मरीजों में से 359 मरीजों की हालत गंभीर है जबकि 503 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।  पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।  अब तक शहर में कोरोना से 8 हज़ार 537 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम होने के बावजूद कम से कम सप्ताह भर तक ग्रामीण क्षेत्रों से सख्त प्रतिबंध लगा रहेगा।  ग्रामीण क्षेत्रों में छूट देने को लेकर शुक्रवार को पालकमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में होने वाली बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है।

पुणे कोरोना अपडेट  सोमवार

उपचार जारी – 2470
नए मरीज – 136 (475990 )
डिस्चार्ज – 223 (464983 )
टेस्टिंग – 3872 (2618784 )
मौत – 6 (8537 )