बड़ी खबर ! आज से लाखों स्मार्टफोन में बंद हुआ WhatsApp, आईफोन और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स करे चेक 

नई दिल्ली, 1 फरवरी –आज से एंड्रॉयड और आईफोन के लाखो यूजर्स के व्हाट्सअप बंद कर दिए गए है. अब ये दोनों फ़ोन उपभोगता व्हाट्सअप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एंड्रॉइड वर्जन 2. 3. 7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है. आप एप्पल यूजर है और iOS 8 और इसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आज से व्हाट्सअप नहीं चला पाएंगे।

नहीं कर पाएंगे वेरिफिकेशन 
व्हाट्सअप ने ब्लॉग के जरिये बताया है कि जो यूजर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे है वह 1 फरवरी के बाद न नया अकाउंट बना पाएंगे न ही वेरिफिकेशन जैसे काम कर पाएंगे।
पहले भी कई बार बार बंद हुए है व्हाट्सअप 
जानकारी के लिए बता दे कि व्हाट्सअप ने दिसंबर में विंडोस फोन के लिए सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद 1 जनवरी से इन पर व्हाट्सअप ने काम करना बंद कर दिया है. इसके अलावा 31 दिसंबर 2017 के बाद कंपनी ने ब्लैकबेरी OS, ब्लैकबेरी 10, विंडोस फ़ोन 8.0 और बाकी पुरानी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी व्हाट्सअप बंद कर दिया गया था