बड़ी खबर : ‘उद्धव सरकार’ ने बढ़ाई ‘आदित्‍य’ और ‘अन्‍ना हजारे’ की सुरक्षा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा तय करने वाली कमेटी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए 45 हस्तियों की सुरक्षा में बदलाव किया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, आदित्‍य ठाकरे, अन्‍ना हजारे आदि और भी कइयों के नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, आदित्‍य ठाकरे और अन्‍ना हजारे की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है।

जबकि क्रिकेटर और भारत रत्‍न से सम्‍मानित सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्‍कर की सिक्‍योरिटी हटा दी गई है। हालांकि, बाहर आने-जाने पर इन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की Y श्रेणी की सुरक्षा हटा दी गई है। पूर्व राज्‍यपाल राम नाइक की Z+ सुरक्षा को कम कर X श्रेणी का किया गया है।

शरद पवार को Z+ श्रेणी की सुरक्षा –
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को Z+ श्रेणी की सुरक्षा और उनके भतीजे अजीत पवार को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलती रहेगी। इसके इसके अलावा उज्‍ज्‍वल निकम, नारायण राणे, आशीष शेलार और प्रसाद लाड की सुरक्षा को लेकर भी अहम फैसले लिए गए हैं। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता नारायण राणे की सुरक्षा Y+ से घटाकर Y किया गया है। वहीं, बीजेपी के अन्‍य नेता आशीष शेलार और प्रसाद लाड की Y श्रेणी की सुरक्षा खत्‍म कर दी गई है।