बड़ी खबर ! कल सुप्रीम कोर्ट राफेल, सबरीमला और राहुल गांधी पर सुनाएगी फैसला 

नई दिल्ली, 13 नवंबर : सुप्रीम कोर्ट कल गुरुवार 14 नवंबर को दो अहम मामलों में फैसला सुनाएगा। राफेल सौदा और सबरीमला मंदिर मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज राफेल सौदे से जुड़े मानहानि मामले में भी गुरुवार को ही फैसला सुनाएगा।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2018 को 36 राफेल जेट विमानों के सौदे को बरक़रार रखने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की गई थी. वहीं सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ भी दायर की गई समीक्षा याचिका का भी शीर्ष कोर्ट फैसला देकर मामले का निपटारा करेगा। 

इन दोनों मामलों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी दवारा दर्ज कराई गई मानहानि मामले में भी फैसला आएगा। इसे शीर्ष कोर्ट ने राफेल सौदा मामले की समीक्षा याचिकाओं के साथ जोड़ दिया था. इस मामले में राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिपण्णी का उल्लेख किया था. 
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने मानहानि का केस किया है 

भाजपा नेता लेखी ने अपनी शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने अपने भाषणों में चौकीदार चोर है’ का नारा देकर मोदी का अपमान किया था. वहीं इस मामले की सुनवाई में शीर्ष अदालत ने भी राहुल गांधी को गलत ठहराया था, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने अदालत से मांफी मांगी थी.

यह फैसला आने की वजह

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे है. न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे उनकी जगह लेंगे। इस लिए इन अहम मामलों में फैसलों की उम्मीद जताई जा रही है. इसी क्रम में अयोध्या विवाद में फैसला आ गया हैं.