BIG NEWS: आज का अधिवेशन ‘नियमों’ से बाहर,  देवेंद्र फडणवीस ने ‘अधिवेशन’ बुलाने पर जताई ‘आपत्ति’

मुंबई:समाचार ऑनलाइन- शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास गठबंधन ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. महाविकास 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर, बहुमत सिद्ध करने में कामयाब रही. हालाँकि फ्लोर टेस्ट के पहले विपक्ष में बैठी भाजपा ने विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया था. देवेन्द्र फडणवीस ने यहां महाविकास गठबंधन पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए, बीच में ही विधानसभा सत्र से वाकआउट कर दिया.

फडणवीस ने इस दौरान सरकार पर कई उँगलियाँ उठाई. उन्होंने कहा कि आज का पूरा सत्र नियमों से बाहर है. दोबारा अधिवेशन बुलाने के लिए राज्यपाल के सम्मन की आवश्यकता थी. लेकिन यह समन नहीं लिया गया.

फडणवीस ने कहा कि, नियमानुसार नए सत्र की शुरुआत वंदे मातरम के साथ क्यों नहीं हुई?  इसी वजह से देवेंद्र फड़नवीस ने सरकार को निशाने पर लिया. साथ ही फडणवीस ने अधिवेशन के काम की भी कड़ी आलोचना की है.

लेकिन मौसमी अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल ने फड़नवीस की इस आपत्ति को खारिज कर दिया. मौसमी अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि राज्यपाल के आदेश के अनुसार विधानसभा को आज फिर से 7 दिनों के लिए बुलाया गया है. राज्यपाल ने अधिवेशन की अनुमति दी है. यह अधिवेशन पूरी तरह से कानूनी है.

visit : punesamachar.com