बड़ी खबर : ‘यह’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बन सकते हैं नए मुख्य चयनकर्ता, रेस में हैं सबसे आगे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में पिछले कुछ समय से नए मुख्य चयनकर्ता को लेकर पेच फंसा हुआ है। हालांकि अब इसकी रेस शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेस में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर सबसे आगे है। वह टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता हो सकते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल चुके अगरकर ने चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया है।

वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मुख्य चयनकर्ता का कार्यभार संभाल चुके अगरकर को इस काम का खासा अनुभव है और इसी वजह से उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। बता दें कि बीसीसीआई ने 24 जनवरी तक कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख तय की थी। 42 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने इस पद के लिए आवेदन किया है। अजित ने भारत की तरफ से कुल 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले है। अगरकर ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। वनडे में अजीत अगरकर के नाम 288 विकेट हैं। वो भारत की तरफ से अनिल कुंबले और जवगल श्रीनाथ के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं।