BIG NEWS : मोदी सरकार के ‘इस’ फैसले से बांग्लादेश के निकले आंसू

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी महँगाई की मार शुरू हो गयी है। पाक में टमाटर, आटा समेत कई रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो गयी है। जिसके बाद अब भारत के एक और पड़ोसी मुल्क में प्याज की कमी ने लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में प्याज की कीमतों में तेजी का आलम यह है कि खुद प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने भी अपने खाने में प्याज का प्रयोग बंद कर दिया है।

30 टका प्रति किलोग्राम से बढ़कर अब 260 टका प्रति किलोग्राम तक पहुंची प्याज –
बता दें कि बांग्लादेश में प्याज की कीमतों को तत्काल रूप से नियंत्रित करने के लिए हवाई रूट्स से प्याज का आयात करना पड़ रहा है। बांग्लादेश में जिस प्याज की कीमत अमूमन 30 टका प्रति किलोग्राम के करीब रहती थी वो अब बढ़कर 260 टका प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गई है।  प्रधानमंत्री के डिप्टी प्रेस सचिव हसन जहीद तुशेर ने कहा है कि हवाई जहाज से प्याज का आयात किया जा रहा है।

मीडिया के कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि चिटगांव शहर के पोर्ट पर प्याज की खेप आ चुकी है। बांग्लादेश में प्याज का आयात म्यामार, तुर्की, चीन और इजिप्ट से किया जा रहा है। सरकारी ईकाई ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश भी डिस्काउंट के साथ 45 टका प्रति किलोग्राम के भाव पर प्याज बेच रहा ताकि लोगों को फौरी राहत मिल सके।

भारत ने बंद कर दिया है प्याज का निर्यात –
भारत में भारी बारिश की वजह से प्याज में कमी देखने को मिली थी। केन्द्र सरकार ने इसपर तत्काल फैसला लेते हुए सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्याज के नियार्त पर रोक लगा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश में भारत से आयात करने वाले प्याज की कमी देखने को मिल रही है।