बड़ी खबर ! वित्त मंत्रालय ने सीनियर सिटिज़न के सेविंग स्कीम में किया बड़ा बदलाव, जाने

नई दिल्ली, 19 दिसंबर – सीनियर सिटीज़न के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीज़न बचत योजना 2019 को अधिसूचित किया है. जिसके तहत इस योजना के नियम में बदलाव किया गया है. इस योजना के तहत न्यूनतम जमा रकम 1 हज़ार रुपए से अधिकतम 15 लाख रुपए तक है. यह खाता 5 वर्षो में म्यूच्यूअल होगा। इसका मतलब अब आप 5 वर्ष से पहले पैसा नहीं निकाल सकते है. इस नए नियमो से पहले जारी खाते पर इसका कोई असर नहीं होगा।

8% से अधिक ब्याज 
सीनियर सिटीज़न बचत योजना के तहत 8% से अधिक ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्रालय हर 3 महीने इस योजना के ब्याज दर की समीक्षा की जाएगी। इसके तहत खाताधारकों के खाते में 1 अप्रैल, 1  जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी के दिन पैसा जमा किया जाता है. इस योजना की अवधि 5 वर्ष है और 3 वर्ष में बढ़ाया जा सकता है.
निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी 
60 की उम्र में रिटायर होने वाले कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकते है. इसके तहत एकल या संयुक्त खाता खोला जा सकता है.
इस योजना की सुविधा डाक कार्यालय या किसी भी बैंक में उपलब्ध है. इस योजना के अनुसार संयुक्त या एकल खाता खोलने पर इसमें 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है।  इसमें निवेश किये गए पैसे का रिटर्न रिटारमेंट के बाद मिलने वाली रकम से ज्यादा होगा।
3 वर्ष का विस्तार भी उपलब्ध होगा 
म्यूच्यूअल के बाद एससीएसएस 2019 ने खाते में 3 वर्ष का विस्तार को मंजूरी दी है. अगर खाता की अवधि पूरी होती है तो आपको ब्याज मिलेगा।