Big News : ‘मुंबई सीरियल ब्लास्ट’ का दोषी आतंकी जलीस अंसारी मुंबई से गायब, पैरोल पर था बाहर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 1993 में मुंबई में हुए सिरियल ब्लास्ट का दोषी आतंकी जलीस अंसारी कल यानि की गुरुवार से लापता हो गया है। वह अचानक मुंबई से कहीं गायब हो गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिसंबर 2019 में 21 दिन की पैरोल मिली थी। वह परिवार से मिलने जेल से बाहर आया था। लेकिन अब अग्रिपाडा पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की खबरें सामने आ रही है। इस खबर के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है।

महाराष्ट्र एटीएस और क्राइम ब्रांच अलर्ट पर हैं। आतंकी जलीस अंसारी को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। देशभर में कई जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाका करने वाला जलीस पर 50 से ज्यादा सीरियल बम धमाके करने का आरोप है। बताया जाता है कि शुक्रवार को आतंकी जलीस अंसारी की पैरोल का समय खत्म हो रहा था आज यानि शुक्रवार को उसे अजमेर जेल पहुंचना था लेकिन उससे पहले गुरुवार सुबह ही वह कहीं लापता हो गया।

 

आतंकी जलीस अंसारी को मिली चुकी है उम्र कैद की सजा –
आतंकी जलीस अंसारी को अजमेर बम धमाकों के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। आतंकी जलीस अंसारी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा था और पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है। अंसारी जयपुर ब्लास्ट,अजमेर ब्लास्टऔर मालेगांव ब्लास्ट में भी दोषी है। इधर बेटे ने उनके  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। जांच अधिकारियों के मुताबिक दोपहर में अंसारी का बेटा जैद अंसारी पुलिस थाने पहुंचा और पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जैद ने बताया कि उसके पतिा जलीस सुबह नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।