नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है। अब इन्हें 22 जनवरी को नहीं बल्कि 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में कल सुनवाई हुई। इससे पहले निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जानी थी, लेकिन दोषियों की दया याचिका लंबित होने से इसमें विलंब हो गया। चारों दोषियों में मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता शामिल हैं।

Comments are closed.