Big News : Indian Army में जल्द शामिल होगी घातक एस-400 मिसाइल, भारत ने रूस को दिया 6000 करोड़

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। अब जल्द इंडियन आर्मी में घातक एस-400 मिसाइल शामिल होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की डिलीवरी में तेजी लाने पर बात करेगा। यह आधुनिक मिसाइल सिस्टम दुश्मन देश के ड्रोन, लड़ाकू विमान, बॉम्बर, जासूसी विमान और मिसाइल को पहचान कर उन्हें मार गिराने में सक्षम है। भारत और रूस के बीच एस-400 के लिए डील हो चुकी है और इसके लिए भारत 6 हजार करोड़ रुपए की पहली किश्त भी दे चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मॉस्को में होने वाले 19वें भारत-रूस इंटरगर्वमेंटल कमीशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेकनिकल कॉर्पोरेशन में एस-400 के पांच स्क्वाडन की जल्द डिलवरी को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। अक्टूबर 2018 में दोनों देशों के बीच लगभग 5।43 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 40 हजार करोड़) का एस-400 अनुबंध हुआ था। मीटिंग में परमाणु शक्ति से चलने वाली पनडुब्बी अकुला-1 की लीज को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 3 बिलियन डॉलर से अधिक यानी लगभग 21000 करोड़ के इस सौदे पर दोनों देशों के बीच इसी साल मार्च में अनुबंध हुआ था।