Bajaj Chetak से जुडी बड़ी खबर ! जाने कब से शुरू हो रही बुकिंग और कितनी होगी इसकी कीमत 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ने जोड़ पकड़ना शुरू  कर दिया है. इसी क्रम में अब बजाज ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 16 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया था. इस स्कूटर को लेकर लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे है. अगर आप भी चेतक के फैन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी इसकी जानकारी सामने आ गई हैं.
जनवरी से शुरू होगी बुकिंग 
ऑटोकार इंडिया के अनुसार इसकी बुकिंग जनवरी 2020 से शुरू होगी। बुकिंग की जानकारी चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा के पूरा होने पर ही सामने आएगा। यह भारत के केटीएम शोरूम्स में बेचा जाएगा। इसकी डिलीवरी जनवरी 2020 से शुरू होगी। सेल के लिए स्कूटर सबसे पहले पुणे और फिर बेंगलुरु के लिए उपलब्ध होगा।
घर पर ही चार्ज कर सकेंगे
इसे घर  पर ही 5-15 amp इलेक्ट्रिक आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है. चेतक के साथ मार्केट में 14 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से स्कूटर सेगमेंट में वापसी की है.
मिलेंगे ये फीचर 
नए चेतक इलेक्ट्रिक में DRLs के साथ   horseshoeshaped LED हेडलाइट्स मिलेगी। इसमें दो राइडिंग मोड्स इको और स्पोर्ट मिलेंगे, जो क्रमशः 95 किलोमीटर और 85 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें मोबाइल ऐप के जरिये बेहतरीन यूजर अनुभव के लिए डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी और यूजर ऑथेंटिकेशन भी दिया जाएगा। इसकी कीमत 90 हज़ार से एक लाख तक हो सकती है.