BIG NEWS : कोरोनावायरस के कारण पीएम मोदी ने रद्द किया बेल्जियम दौरा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 पहुंच गया है। अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 29 मामले पॉजिटिव पाए गए है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बेल्जियम दौरा टाल दिया है। दरअसल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये फैसला लिया है। पीएम मोदी को भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स जाना था। इस सम्मेलन को भी टाल दिया गया है।

क्या कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश ने –

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी की ब्रसेल्स यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है। जहां तक भारत-यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन का संबंध है, यह निर्णय लिया गया था कि हमें एक-दूसरे के देशों में यात्रा नहीं करनी चाहिए।