बड़ी खबर : पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F-16 ने स्पाइसजेट विमान को हवा में रोकने की कोशिश, 1 घंटे तक किया पीछा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ-16 ने नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट के विमान का अपनी हवाई सीमा में करीब एक घंटे तक पीछा किया। साथ ही विमान को हवा में रोकने की भी कोशिश की। हालांकि यह घटना अभी की नहीं है बल्कि कुछ समय पहले का है।

यह घटना 23 सितंबर की है। जो कि अब सामने आया है। नई दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट विमान में 120 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइस जेट विमान का पाकिस्तानी फाइटर प्लेन ने तकरीबन एक घंटे तक पीछा किया। भारत का यह कमर्शियल विमान तब हवा में था। उसके पीछे पड़े दो एफ-16 विमानों ने स्पाइस जेट के पायलट से विमान कुछ नीचे लाने और फ्लाइट की पूरी डिटेल देने को कहा। स्पाइस जेट का यह एसजी-21 विमान काबुल के लिए उड़ा था। यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद नहीं किया था।

स्पाइस जेट विमान के पायलट ने कहा –
जानकारी के मुताबिक, स्पाइस जेट के पायलट ने एफ-16 के पायलट से कहा था कि यह भारतीय व्यावसायिक विमान स्पाइस जेट है जो यात्रियों को लेकर काबुल जा रहा है।’