BIG NEWS: अब डिप्टी CM कौन? NCP के ‘इस’ बड़े नेता ने बताया ‘इस’ दिन के बाद होगा ‘फैसला’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- आज विधानसभा में महाविकास गठबंधन सरकार फ्लोर टेस्ट जीतने में कामयाब रही. इस गठबंधन के समर्थन में 169 विधायकों ने ध्वनि मत से अपने वोट दिए. इस तरह इस साझा सरकार को स्पष्ट बहुमत हासिल हो गया है. कहा जाए तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकारी की यह अच्छी शुरुआत रही. हालाँकि इसके बाद ठाकरे के सामने अब उपमुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसे हल कर पाना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि इस पद को लेकर आए दिन कुछ न कुछ नई जानकरी सुनने को मिल रही है.

हालाँकि इस सवाल के जवाब में अब एनसीपी के वरिष्ठ नेता,  प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि, “डिप्टी सीएम का पद एनसीपी के पास है और हम इसे 22 दिसंबर के बाद भरेंगे, जब विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा.”

फ़िलहाल पटेल के इस बयान से स्पष्ट होता है कि उपमुख्यमंत्री का किसे बनाया जाए? इस सवाल को हल करने में काफी समय लग रहा है, जिसको लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. कल तक कहा जा रहा था कि, अब कांग्रेस भी अपना डिप्टी CM चाहती है, फिर आज यह खबर आई कि कांग्रेस स्पीकर पद लेने को तैयार है. वहीं दूसरी ओर यह चर्चा है कि डिप्टी CM पद को लेकर एनसीपी में ही खिंचातानी हो रही है. हालाँकि बार-बार बताया जा रहा है कि यह पद एनसीपी के ही हिस्से में है, लेकिन पार्टी यह निर्णय नहीं कर पा रही है कि किसे यह जिम्मेदारी सौपी जाए? वैसे एनसीपी के कोटे से इस पद के लिए अजीत पवार की दावेदारी लगभग तय मानी जा रही है. इसलिए अब यह देखने वाली बात होगी उद्धव सरकार अपने सहयोगियों को ध्यान में रखते हुए कैसे इस चुनौती का सामना करेंगे?

बता दें कि एनसीपी में डिप्टी CM पद के लिए जयंत पाटील का नाम भी बताया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस की ओर से नाना पटोले को स्पीकर कैंडिडेट बनाए जाने के बाद बीजेपी ने किसन कठोरे को अपना उम्मीदवार बनाया है.

visit : punesamachar.com