बड़ी खबर : अब इस तरह पाए DTH पर फ्री 5 महीने तक का सब्सक्रिप्शन

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ट्राई के नए डीटीएच नियम लागू होने के बाद ग्राहक परेशान है। ग्राहकों का मानना है कि इससे उनका मंथली बिल और बढ़ गया है। ट्राई इस चार्ज को अब कम करने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनियां विभिन्न तरीकों से ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में कंपनी ने लॉन्ग टर्म प्लान के साथ फ्री सर्विस का ऑफर पेश किया है। इस लिस्ट में डिश टीवी और टाटा स्काई का नाम जुड़ गया है।

image.png

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी डीटीएच सेवा प्रदाताओं में से डी2एच ने सबसे आकर्षित प्लान पेश किया है। डी2एच के ऑफर के तहत ग्राहकों को 3 महीने के प्लान पर 7 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 6 महीने के प्लान के साथ 15 दिनों की सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। वहीं अगर कंपनी 11 महीनों के प्लान पर 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, 22 महीनों के प्लान के साथ 60 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, 33 महीनों के प्लान के साथ 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन और आखिर में 44 महीनों के प्लान के साथ 120 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रही है, जो 5 महीने होते हैं। यानी आप 44 महीनों का प्लान लेंगे तो आपको 5 महीने की सेवा फ्री मिलेगी।

image.png

टाटा स्काई का प्लान – 
टाटा स्काई के प्लान के मुताबिक, प्लान में उपभोक्ताओं को 12 महीनों का डिपॉजिट देने पर एक महीने का एक्स्ट्रा सेवा मिलेगी। पहले इस लाभ को एक साल के बाद क्रेडिट किया जा सकता था, लेकिन अब ये लाभ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 48 घंटों में क्रेडिट हो जाएगा।

image.png

डिश टीवी का प्लान – 
डिश टीवी के प्लान में डी2एच के मुकाबले कम दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। डिश टीवी 3 महीने के प्लान पर 7 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के प्लान पर 15 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, जबकि 11 महीने के प्लान पर 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।