बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

रायपुर : समाचार ऑनलाइन – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुई। इस एनकाउंटर में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं सेना के 2 जवान घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों को इलाके में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली थी जिसके बाद वो सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। ओरछा इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि फोर्स और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक लगातार फायरिंग होती रही। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो वहां उन्हें मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ के जंगलों हुई है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षा बलों को मदद के लिए और सहायता भेजी जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दोनों ओर से फायरिंग खत्म हो गई है। थोड़ी देर में स्थिति साफ़ हो जाएगी।