सावधान : कार में ‘यह’ ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट रखने से हुआ ऐसा ब्लास्ट की उड़ गई कार की छत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी के मिसूरी से कार में ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट रखने से ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। दरअसल 19 साल की एक लड़की को कार में ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स रखकर चल बहुत पसंद था। उसका यह शौक इस कदर भारी पड़ गया कि कार की सूरत ही बिगड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक, वह जिन ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स को लेकर चलती थी, उनमें ड्राई शैंपू का एक केन भी था, जिसके कारण कार में जबरदस्‍त विस्‍फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि कार की छत उड़ गयी। छत पर बड़ा सुराख हो गया।

जानकारों की मानें तो ड्राई शैंपू के केन में प्रोपेन और ब्‍यूटेन जैसे ज्‍वलनशील पदार्थ थे। जो आम तौर पर आग जलाने में इस्‍तेमाल होने वाले लाइटर्स में भी होते हैं। इस केन पर भी इसके ज्‍वलनशील होने को लेकर चेतावनी लिखी थी और यह भी लिखा था कि गर्म वातावरण की चपेट में आने पर यह फट सकता है। उनके हिसाब से कार के भीतर का तापमान बहुत अधिक हो गया होगा, जिसकी वजह से ड्राई शैंपू का केन फट गया। इस विस्‍फोट से कार को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। अच्छी बात ये रही कि विस्फोट के समय महिला कार में नहीं थी।