BIG NEWS : इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 35 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इरफान पठान नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए आखिरी बार 2 अक्टूबर 2012 में दिखे थे। वो पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब जाकर उन्होँंने यानी 35 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। 35 साल के पठान ने कहा कि ‘घरेलू क्रिकेट में मैं जम्‍मू कश्‍मीर क्रिकेट का हिस्‍सा हूं और पिछले सीजन के बाद मैंने सोचा कि अब आगे खेलने की क्‍या प्रेरणा है। मैं भारतीय क्रिकेट में योगदान देता रहूंगा लेकिन बेहतर है कि अब घरेलू क्रिकेट में कोई मेरी जगह आ जाए। काफी सारी चीजें हैं जो मेरे लिए बाकी है और उन पर ध्‍यान देता रहूंगा।’

 

ऐसा रहा इरफान का करियर
इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मुकाबले खेले। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा वहीं एक टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 126 रन देकर 12 विकेट रहा। वनडे की बात करें तो उन्होंने 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। वहीं 24 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कुल 28 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा।

उन्होंने टेस्ट में साल 2003 में 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 5 अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। वनडे की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2004 को डेब्यू किया था और भारत के लिए आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टी 20 मैच एक दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबकि आखिरी मैच 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

फैंस का शुक्रिया अदा किया  
पठान ने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर की ये मेरा नसीब था। उन्होंने अपने क्रिकेट फैंस का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जो कुछ भी मिला अपने फैंस की वजह से ही मिला। ये वो फैंस ही थी जिन्होंने कभी भी किसी भी परिस्थिति में मेरा साथ नहीं छोड़ा। उनका दिल से शुक्रिया।

visit : punesamachar.com