बड़ी खबर : सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए काले झंडे (Video)

मुजफ्फरपुर : समाचार ऑनलाइन – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। इसके साथ ही काले झंडे दिखाकर उनका भारी विरोध किया गया। बता दें कि इस दौरान नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर दौरे पर थे। घटना के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की गाड़ी पर स्याही फेंक दी और काले झंडे दिखाए। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।

https://twitter.com/dwivedi344/status/1176446903363371008

गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद इनती बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद थे।

इस दौरान नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के झपहां में कृष्ण नंदन सहाय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। स्वर्गीय सहाय पटना के लोकप्रिय मेयर थे। वे सात बार पटना के मेयर चुने गए।

visit : punesamachar.com