बड़ी खबर ! Aadhaar में एड्रेस बदलने और खाता खोलने की प्रक्रिया में सरकार ने किया ‘ये’ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली, 14 नवंबर – बुधवार को सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब आधार पर दर्ज पता आसानी से बदल सकेगा। जो लोग अपना केवाईसी के लिए आधार नंबर दे रहे है और पता कोई और देना चाहते है तो आधार कार्ड पर लिखे पते से अलग है तो एक Self declaration देकर दूसरा पता दे सकेंगे।
इस फैसले से माइग्रेंट वर्कर्स को बड़ी राहत मिलेगी। क्योकि अब तक आधार पर उनके घर का पता होता था और काम दूसरे शहर में करते थे. यह बदलाव मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम में संशोधन के जरिये किया गया है. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति पहचान के लिए आधार नंबर के साथ केंद्रीय पहचान अलग तरह का देता है तो उसे इसकी अनुमति दी गई है. वह इस संबंध में संबंधित संस्थान को स्वयं घोषणा दे सकता है.

सरकार के इस फैसले से इन लोगों को होगा फायदा 

आधार पर लिए गए इस फैसले से प्रवासी मजदूरों को लाभ मिलेगा। उनके पास आधार पर उनके मूल निवास का पता रहता है, लेकिन अपने उस वर्तमान पता पर बैंक खाता खोलना चाहते है, जहां वे काम के लिए रह रहे होते हैं. लोगों के आधार में उनके आवासीय पता हो सकता है और वे वर्तमान पता के रूप में  काम का पता देना चाहते है. कई ऐसे मामले में जहां लोग केवाईसी के लिए आधार में दर्ज पता से अन्य पता देना चाहते है उनके लिए ज्यादा जरुरी होता है.