BIG NEWS: अगर हमने ‘तोड़फोड़’ की राजनीती की, तो भाजपा ‘खाली’ हो जाएगी, नवाब मलिक की भाजपा को ‘चेतावनी’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – भाजपा को इस तरह की तोड़फोड़ वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए. पहले यह जाँच ले कि 119 सदस्यीय भाजपा के पास अभी कितने विधायकों का समर्थन है. यह ध्यान रखे कि अगर हमने दिल पर ले लिया तो, बीजेपी खाली हो जाएगी. यह चेतावनी एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भाजपा को दी है.

बता दें कि भाजपा द्वारा लगातार कहा जा रहा है उद्धव ठाकरे व उनके मंत्रियों द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार शपथ नहीं ली गई है. इसलिए, शपथ को अवैध करार देना चाहिए व इसे निरस्त किया जाना चाहिए. इस बाबद सवाल पूछने पर नवाब मलिक ने उल्टा भाजपा को ही पहले आईने में देखने की सलाह दे डाली है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है, तो बीजेपी को मतदान लेना चाहिए और देखना चाहिए कि उनके पास 119 विधायक हैं भी या नहीं. बीजेपी ने सत्ता का लालच दिखाकर नेताओं को एंट्री दिलाई है. हालाँकि आज जब उनकी सरकार नहीं बन पाई हैं, तो अब उनके विधायक हमारे पास आने के लिए उत्सुक हैं.

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि शपथ ग्रहण में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है, इसलिए शपथ अवैध है. यह कहते हुए भाजपा ने इस शपथ को निरस्त करने की मांग की है. इस पर नवाब मलिक ने कहा है कि, शपथ ग्रहण से पहले नेताओं का नाम लेना भाजपा की प्रथा है. लोकसभा के सदस्यों ने शपथ लेते वक्त नेताओं के नाम लिए थे. यदि ऐसा है, तो सभी भाजपा सांसदों की शपथ रद्द होनी चाहिए. इसलिए अगर भाजपा शपथ पर आपत्ति जता रही है, तो संसद को खाली करना होगा. इसलिए दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद को देखना चाहिए.

visit : punesamachar.com