BIG NEWS: चर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले की दोबारा होगी जाँच; राजस्थान सरकार ने दिए आदेश

राजस्थान: समाचार ऑनलाइन- देश की चर्चित मॉब लिंचिंग घटनाओं में से एक पहलू खान मामले में आज नया मोड़ आ गया है. उक्त मामले में अलवर कोर्ट द्वारा गुरुवार को छह आरोपियों को बरी किए जाने के बाद, आज राजस्थान सरकार ने मामले की दोबारा जाँच करने के आदेश जारी किए हैं.

अलवर कोर्ट द्वारा उक्त मामले के आरोपियों की सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था, जिसके बाद देश में इस फैसले के विरोध में आवाजें उठाना शुरू हो गई थी. इस बात के मद्देनजर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार मामले की नए सिरे से जाँच करने का फैसला लिया है.

क्यों हुई थी यह घटना

लगभग 2 साल पहले (1 अप्रैल 2017) को बहरोड थाना क्षेत्र में पहलू खान अपने बेटे के साथ गायों को लेकर जा रहे थे. उस समय लोगों को उन पर गाय तस्करी का शक हुआ. इसके बाद वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें रोककर बुरी तरह से पिटना शुरू कर दिया. उनके साथ इस कदर मारपीट की गई की, इलाज के दौरान ही पहलू खान ने दम तोड़ दिया था. पीड़ित पहलू खान की 4 अप्रैल को मौत हो गई थी. इसके बाद देश में इस मामले ने काफी तुल पकड़ा था. उक्त मामले में पुलिस ने काफी छानबीन की थी. इस घटना के चश्मदीदों में पहलू खान के बेटों सहित 47 गवाहों के बयान कोर्ट में कराए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट का फिसला निराशाजनक रहा.

प्रियंका गांधी ने कोर्ट के फैसले को बताया था चौंका देने वाला

बता दें कि अलवर कोर्ट के फैसले को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर, चौंका देने वाला बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, “हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है.”

जबकी अशोक गहलोत सरकार द्वारा मामले की दोबारा जांच करवाने के निर्णय की प्रियंका ने तारीफ की है.