BIG NEWS: “गोपीनाथ मुंडे ने कभी पीठ पर खंजर नहीं घोंपा”: खडसे का भाजपा पर ‘प्रहार’   

बीड: समाचार ऑनलाइन- विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे टिकट न मिलने से अभी तक नाराज हैं. इसलिए अटकलें लगाई जा रही है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं. इसके संकेत आज और देखने को मिले. आज, गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर, एकनाथ खडसे ने एक बार फिर भाजपा को घेरा है. एकनाथ खडसे ने कहा कि, अगर गोपीनाथ मुंडे आज होते तो भाजपा के लिए ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती. साथ ही, एकनाथ खडसे ने कहा, गोपीनाथ मुंडे जैसे नेता के कारण ही भाजपा की शेठजी, भटजी वाली पार्टी के रूप में होने वाली पहचान बदल गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी के बाद पार्टी की पहचान दलितों को न्याय दिलाने के साथ ही बहुजन समुदाय की पार्टी के रूप में उभरी.

एकनाथ खडसे गोपीनाथ गढ़ में मौजूद खडसे ने कहा कि, गोपीनाथ मुंडे के साथ, प्रमोद महाजन, अन्ना डांगे और नितिन गडकरी जैसे कई नेताओं ने पार्टी के लिए काम किया है और पार्टी को आम जनता तक पहुँचाने का काम किया है. यही वजह है कि महाराष्ट्र में भाजपा पार्टी की छवि बदल गई है। इसके बाद, पार्टी अपनी पहचान बहुजन समुदाय की पार्टी के रूप में बदलने में सफल रही. इस संघर्ष के दौरान, गोपीनाथ मुंडे ने नेतृत्व किया. मैं उनका सहकारी था इस बात पर मुझे गर्व है. लेकिन अब जब एक अच्छा दौर आया, तो वे चले गए. आगे खडसे ने उन्हें याद करते हुए कहा कि, जब मेरे जीवन में कोई समस्या आई वह मेरे साथ खड़े रहें. आज जो परिस्थिति है, अगर वे होते तो नहीं आती.

एकनाथ खडसे ने आगे कहा, “गोपीनाथ मुंडे ने कभी पीठ के पीछे खंजर नहीं घोंपा. हमेशा मर्यादा के साथ आमने-सामने लड़ते रहे. उन्होंने कभी विश्वासघात नहीं किया.” खडसे आगे पार्टी के प्रति अपना विरोध जाहिर करते हुए कहते हैं कि, विधानसभा में मेरी जीत पक्की होने के बावजूद भी  पार्टी ने मुझे अस्वीकार कर दिया और मेरी बेटी की इच्छा के बगैर उसे जबरन टिकट दिया गया. उसके बाद यह सब कुछ हुआ है.

खडसे ने मुंडे साहब की कई यादें ताजा किया और कहा कि वर्तमान राजनीति में मदद करने की भावना नहीं रही है. भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले महीने हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान हमने एक महीने में बहुत कुछ देखा. हमने 80 घंटे का मुख्यमंत्री देखा. भाजपा के विपक्षी दल आज मुख्यमंत्री बन गए. समय कितने चमत्कार करता है यह सिर्फ 1 महीने में देखने को मिला. एकनाथ खडसे ने कहा कि आज स्थिति ठीक अलग होती अगर पार्टी एक साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करती.

visit : punesamachar.com