बड़ी खबर : रेलवे स्टेशन पर गूगल की फ्री में मिलने वाली वाई-फाई सेवा जल्द होगी बंद

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इंडियन रेलवे और गूगल द्वारा देश के 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi की सुविधा शुरू की गयी है। हालांकि अब इसे गूगल बंद करने जा रही है।

गूगल ने रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली फ्री वाई-फाई सेवा को बंद करने का एलान भी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि 400 से ज्यादा स्टेशन पर मुफ्त में मिलने वाली वाई-फाई सेवा को बंद इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि टेलीकॉम बाजार में डाटा प्लान कम कीमत के साथ उपलब्ध हैं। तो ऐसे में अब लोगों को मुफ्त में वाई-फाई की सेवा देने की जरूरत नहीं है।

हालांकि, रेलटेल ने यह साफ़ कर दिया है कि यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सेवा मिलती रहेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने फ्री वाई-फाई योजना के लिए भारतीय रेलवे और रेलटेल के साथ साझेदारी की थी, जो अब समाप्त हो गई है। बता दें कि गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि भारत में अब इंटरनेट पहले की तुलना में काफी किफायती हो गया है। साथ ही हर एक व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग आसानी से करता है। इसके अलावा ट्राई ने बीते पांच सालों में डाटा प्लांस की कीमतों में 90 फीसदी कटौती की है।

अब गूगल इसे अन्य देशों में भी पेश करेगा। लेकिन अब कंपनी इस योजना को भारत में बंद करने जा रही है। हालांकि, गूगल इस योजना को धीरे-धीरे बंद करेगी। गूगल ने 2015 में फ्री वाई-फाई योजना की शुरुआत की थी।