बड़ी खबर : भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है। आईएनएक्स मीडिया मामले में घिरे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम 27 घंटे बाद आज शाम को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपना पक्षा रखा और कहा कि ‘आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं आरोपी नहीं हूं और ना ही मेरे परिवार के किसी अन्य सदस्य पर आरोप है।’

चिदंबरम के घर पहुंची CBI, ED और दिल्ली पुलिस की टीम, हो सकती है गिरफ्तारी

सीबीआई टीम जब तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पी चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए। पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने सीबीआई टीम यहां भी पहुंच गई। इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से मदद भी मांगी है। जिसके बाद यहां ईडी की टीम भी पहुंची। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम के साथ कांग्रेस समर्थन मारपीट कर रहे है।