पुणेकरों के लिए बड़ी खबर, 2 जुलाई को निकाले जायेंगे ‘म्हाडा’ के फ्लैट  

पुणे : ऑनलाइन टीम – पुणे हाउसिंग एंड रीजनल डेवलपमेंट बोर्ड (म्हाडा) की ओर से 2 जुलाई को लॉटरी से 2,908 फ्लैट ऑनलाइन निकाले जाएंगे। पहले ये फ्लैट 29 मई को निकाले जाने थे। अब फ्लैट 2 जुलाई को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। नागरिक म्हाडा की वेबसाइट  https://lottery.mhada.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे। विजेताओं को ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

‘म्हाडा’ के मुख्य अधिकारी नितीन माने पाटील ने कहा कि फ्लैटों के लिए आवेदन दाखिल करने की समय सीमा 14 मई थी। हालांकि, कोरोना की वजह से एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। इस दौरान 57 हजार नागरिकों ने आवेदन किया है। इसमें पुणे, सोलापुर, सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों में म्हाडा के 2153 फ्लैट और 20 प्रतिशत व्यापक योजना के तहत 755 फ्लैटों के साथ 2908 फ्लैट शामिल हैं।