Paytm ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज से बदल जाएगा पैसों से जुड़ा ये नियम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पेटीएम ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आज से पैसों के लेनदेन से जुड़ा नियम बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक, पेटीएम ई-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आज से आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। नए नियम के मुताबिक, पेटीएम वॉलेट में अब पैसे डालने पर चार्जेज़ देने पड़ेंगे। पेटीएम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 हज़ार रुपये तक वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर तो कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन अगर आप उससे ज्यादा पैसे ऐड करते हैं तो 1.7 फीसदी के चार्ज के साथ जीएसटी भी देना होगा।

बता दें कि अगर आप 10 हज़ार से एक भी रुपये ज्यादा एक साथ ऐड करते हैं तो पूरे अमाउंट पर आपको चार्जेज़ देने होंगे। आज पैसों के लेनदेन से जुड़ा ज़्यादातर काम डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। यह जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी है। डिजिटल लेन-देन में हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है। जैसे की ओटीपी, यूपीआई पिन, मनी ट्रांसफर करने से पहले नंबर की जांच आदि चीज़ों का ध्यान जरूर रखे।