BIG NEWS: “किसी से डरो मत, सरकार बचाने के लिए देशभक्ति को किनारे मत करो”;  भाजपा के ‘इस’ बड़े नेता की शिवसेना को सलाह

नासिक: समाचार ऑनलाइन– शिवसेना को अपना असली बाण दिखाना चाहिए, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भाजपा नेता आशीष शेलार ने इससे आगे कहा कि, सरकार को बचाने के लिए भाजपा, शिवसेना के साथ समझौता करने के लिए तैयार है. इस समय, उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देशहित के लिए है. राज्य के मुख्यमंत्रियों को देशभक्ति के लिए विपक्ष को स्वीकार करना चाहिए. यह बिल देश के लिए जरूरी है.

आशिष शेलार ने यह दावा किया कि, भाजपा देशभक्ति के लिए शिवसेना के साथ समझौता करने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि, शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया और राज्यसभा में भाग गई. नागरिकता संशोधन बिल का कार्यान्वयन देश के लिए आवश्यक है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ शिवसेना की सरकार है, इसलिए शिवसेना राज्य में सरकार बचाने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए.

आशीष शेलार ने कहा, “उत्तर महाराष्ट्र में 12 सीटें हमें खो दी. इन 12 सीटों की रिपोर्ट तैयार करना है, जिसका मुख्य बिंदु यह है कि भाजपा की हार की वजह क्या है और यह मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे  कहा कि, सत्ता और सत्ता के लिए राजनीति करना कभी भाजपा की मंशा नहीं थी. राष्ट्र ही भाजपा का सबसे पहला एजेंडा है.

देवेन्द्र फडणवीस ने भी कुछ ऐसा ही कहा था…

बता दें कि देवेन्द्र फडणवीस ने भी हाल ही में कहा था कि “शिवसेना अगर चाहे तो, भाजपा के द्वार आज भी खुले हैं.” लेकिन उनके इस बयान पर राउत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “अब कोई भी दरवाजा खोल कर न बैंठे. इन्हें जब खोलना था, तब खोले नहीं गए. तब तो दरवाजों पर तालें लगाकर बैठे थे.”

visit : punesamachar.com