बड़ी खबर! ‘पतंजलि’ के तेल में मिलावट की शिकायत, राजस्थान के अलवर में फैक्ट्री सील

एलोपैथी इलाज पर टिप्पणी करने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 1 हजार करोड़ का मानहानी का दावा करने के बाद योगगुरू रामदेव बाबा अब राजस्थान सरकार के निशाने पर आ गए हैं। बाबा रामदेव की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामदेव अपनी ही कंपनी के सरसों के तेल को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। राजस्थान के अलवर में गुरुवार देर रात प्रशासन ने पतंजलि कंपनी के सरसों के तेल में मिलावट की आशंका के चलते खैरथल की सिंघानिया आयल मिल को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान खुद जिला कलेक्टर वहां मौजूद रहे।

इससे पहले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के उत्पाद सरसों तेल पर उद्योग संगठन ने आपत्ति जताया था। एएसई ने पतंजलि के विज्ञापन पर आपत्ति जताया था। जिसमें अन्य कंपनियों के सरसों तेल में मिलावट होने का दावा पतंजलि की ओर से किया जा रहा था। अब बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग और मिलावट किये जाने की सूचना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री पर छापेमारी कार्ऱवाई करते हुए देर रात ही सीज कर दिया है। कारखाने में पतंजलि के पैकेट्स बड़े पैमाने पर मिले हैं।