BIG NEWS : कश्मीर पर UNSC में चीन और पाकिस्तान को झटका, नहीं जुटा पाए एक भी समर्थन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान चैन की नींद सो नहीं पा रहा है। पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर चीन की मदद ली हालांकि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा होने के कारण चीन भी कुछ नहीं कर पाया और अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। बता दें कि कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही।

चीन ने बंद कमरे में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक के दौरान दूसरे मुद्दों के तहत कश्मीर पर चर्चा की मांग की थी, जिसे परिषद के बाकी सभी सदस्यों ने नकार दिया। बैठक में दूसरे सदस्य देशों ने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा बता दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने इसे भारत की बड़ी कामयाबी बताया है। चीन ने कश्मीर मामला यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसका स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि यह मामला यहां उठाने की जरूरत नहीं है।

कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन ने कहा कि यह द्विपक्षीय मसला है और इसका संयुक्त राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। ब्रिटेन की तरह अमेरिका ने भी कहा कि यह मामला यूएनएससी का नहीं है। भारतीय राजदूत अकबरुद्दीन ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहा है। इधर सैयद अकबरुद्दीन ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि ‘हमें खुशी है कि चीन के प्रयास को एक व्याकुलता के रूप में देखा गया और भारत के कई दोस्त देशों ने कहा कि यह मामला द्विपक्षीय है और इसको यूएनएससी के सामने उठाने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान को भारत से बातचीत करके मामले का हल ढूंढना चाहिए।’