मैच से पहले आई बड़ी खबर, चंडीगढ़ पुलिस ने भारतीय टीम को सुरक्षा देने से किया इनकार

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच मोहाली में खेला जायेगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने भारतीय टीम को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के बकाया नहीं चुकाने के कारण चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली में दूसरा टी-20 खेलने आई भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को अतिरिक्त सुरक्षा देने से इन्कार कर दिया है। चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी के मुताबिक, पुलिस आम लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए है। ऐसे में जब आम लोगों की सुरक्षा हटाकर खिलाड़ियों की सुरक्षा में पूरा पुलिस अमला लगाया जाता है तो इसकी फीस तो बनती है।

जानकारी के मुताबिक, पीसीए बाकी 9 करोड़ नहीं चुकाना चाहता। इसी वजह से चंडीगढ़ पुलिस खिलाड़ियों को किसी तरह की अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराएगी। पीसीए पर लगभग 9 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके लिए प्रशासन ने साल 2018 में केस फाइल किया था। चंडीगढ़ जिला अदालत में यह केस आज भी चल रहा है। इसके बाद से पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान नहीं की है. हालांकि आईपीएल में चंडीगढ़ पुलिस खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराती है, क्योंकि उस समय भुगतान आईपीएल फ्रेंचाइजी करती हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम 16 सितंबर को ही चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उन्हें पंजाब पुलिस की सुरक्षा में होटल तक पहुंचाया गया। होटल के अंदर खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होटल प्रबंधन की है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से होटल की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई है। लेकिन खिलाड़ियों के होटल से बाहर आने-जाने या घूमने फिरने में किसी तरह की कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी।