BIG NEWS: BCCI ने टीम इंडिया के नए कोच को लेकर ‘विराट’ को किया ‘OUT’

– नए कोच के चयन प्रक्रिया में अब नहीं पूछी जाएगी उनकी राय

– नए कोच को चुनने की बागडोर अब पूर्व कप्तान कपिल देव के हाथों में

समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप में हार के बाद से टीम इंडिया को लेकर कई तरह की खबरें मीडिया में हेडलाइन बनी हुई हैं. कभी टीम में दरार पड़ने की तो कभी कोच को बदलने की खबरें लगातार सुनने में आ रही हैं. लेकिन अब विराट कोहली को लेकर सबसे बड़ी और ताजा खबर यह आ रही है कि उन्हें नए कोच के चयन प्रक्रिया से बेदखल कर दिया गया है. यानी कोच को लेकर इस बार कोहली की पसंद और नापसंद का ख्याल नहीं रखा जाएगा.

नए कोच व सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन बुलाए गए

ICC क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से यह बात सामने आ रही है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी पद से हटा दिया जाएगा. साथ ही, भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी शक के घेरे में हैं. कहा जा रहा है की स्टाफ ने अपनी जवाबदारियों को अच्छे से नहीं निभाया है.

जानकारी आ रही है कि बीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिससे सम्बम्धित विज्ञापन भी निकाल दिए हैं. इसके अलावा कुछ सपोर्ट स्टाफ की भी छुट्टी होने वाली है, इसलिए इन पदों के लिए भी आवेदन बुलाए गए हैं.

अब यह चर्चा जोरों पर है कि भारतीय टीम का नया कोच कौन होगा. इस बीच, बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला भी लिया है, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर हैं. बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि ने कोच की चयन प्रक्रिया में विराट कोहली की राय को तवज्जों नहीं दी जाएगी. या यूं कहें कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से विराट कोहली को किनारे कर दिया गया है.

बता दें कि जब रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था, तब विराट से उनकी राय मांगी गई थी.

कोहली के विचारों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार कोच की चयन प्रक्रिया में कोहली की राय पर विचार नहीं किया जाएगा. साल 2017 में रवि शास्त्री के चयन के दौरान BCCI द्वारा विराट कोहली से पूछा गया था. लेकिन इस बार विराट की राय नहीं पूछी जाएगी. बल्कि नए कोच के चयन को लेकर सरे निर्णय भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव लेंगे. साथ ही अंतिम निर्णय प्रशासनिक समिति द्वारा लिया जाएगा.

फैसला कपिल देव लेंगे

साल 2017 में अनिल कुंबले के कोच पद से हटाए जाने के बाद, कप्तान विराट कोहली की सलाह के बाद ही रवि शास्त्री को नियुक्त किया गया था. लेकिन इस बार कोहली से यह अधिकार छीन लिया गया है. अब इस संबंध में पूर्व कप्तान कपिल देव का निर्णय ही मायने रखा जाएगा.