बड़ी खबर : अरुण जेटली की हालत बेहद नाज़ुक, फेफड़े भी ठीक से नहीं कर रहे काम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ दिनों से पूर्व वित्त अरुण जेटली एम्स में भर्ती है। उनकी हालत बेहद नाजुक बताया जा रहा है। एम्स में उन्हें 9 अगस्त को भर्ती किया गया है। एम्स ने 10 अगस्त के बाद उनकी स्थिति को लेकर कोई भी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है। खबरों की मानें तो जेटली की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई। एम्स में डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ यानी एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन पर शिफ्ट किया है।

पिछले दो दिन से जेटली का हाल जानने वालों का एम्स में तांता लगा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी एम्स पहुंचे थे। वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे हैं। शनिवार को अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन भी किया गया।

जेटली को ईसीएमओ में रखा गया है –
ईसीएमओ पर मरीज को तभी रखा जाता है, जब दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं करते और वेंटीलेटर का भी फायदा नहीं हो रहा होता है। तब इसकी मदद से मरीज के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है।

66 साल के अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। अपना सेहद खबर का हवाला देकर ही जेटली ने इस बार मंत्रिमंडल से दूर रहे।