बड़ी खबर : अरुण जेटली अभी भी हैं ICU में भर्ती

नई दिल्ली : पुणेसमाचार ऑनलाइन – अरुण जेटली की बीते शुक्रवार से अब तक एम्स में भर्ती रहने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अरुण जेटली अभी भी एम्स के आईसीयू में भर्ती है। उनका ‘हीमोडायनैमिकली’ स्थिर बताया जा रहा है। ‘हीमोडायनैमिकली’ स्थिर होने का अर्थ है कि मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और उसके शरीर में रक्त का संचार सामान्य है।

एम्स की ओर से जेटली के स्वास्थ्य के संबंध में कोई बुलिटेन जारी नहीं किया है। बता दें कि अरुण जेटली से मुलाकात करने पार्टी के तमाम नेता पहुंचे थे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, आदि मंत्री का नाम शामिल है।

बता दें कि 66 वर्षीय जेटली को दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। तब से वह एम्स में ही है।