BIG NEWS: अजीत पवार की जल्द होगी ‘घर’ वापसी, राकांपा के विधायक डॉ. लहामटे का दावा

अकोले: समाचार ऑनलाइन– महाराष्ट्र में जल्द ही महाविकास फ्रंट की सरकार स्थापित होगी और एनसीपी नेता अजीत दादा पवार भी जल्द ही घर वापसी करेंगे. अकोले विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. किरण लहामटे ने ‘पुलिसनामामा’ से बातचीत करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है.

भाजपा और सेना की दोस्ती टूटने के बाद, भाजपा ने राकांपा के पार्टी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री का पद देकर, राज्य की राजनीति में एक कुटिल खेल खेला है. इसलिए महाविकास की सरकार गठित नहीं हो पाई. हालांकि, एनसीपी के सर्वेसर्वा शरद पवार ने अजीत पवार को पार्टी नेता के पद से निष्कासित कर दिया और भाजपा के समर्थन के लिए अपने विरोध की घोषणा की है. वहीं तीनों पार्टियों ने अपने सभी विधायकों को अपनी नजरों के सामने रखने का प्रयत्न कर रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार के गठन को लेकर जारी विरोध पर सुनवाई चल रही है. तीनों पार्टियों के नेताओं का मानना है भाजपा और अजित पवार बहुमत हासिल नही कर पाएँगे.

आगे लहामटे ने कहा कि, फ्लोर टेस्ट के इस दिन, यह सरकार पत्ते के घर की तरह ढह जाएगी. भाजपा नहीं चाहिए थी इसलिए जनता ने एनसीपी को वोट दिया है. उन्होंने आगे बताया कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायकों के हस्ताक्षर का एक पत्र राज्यपाल को सौंपा गया है, जिसमें 162 से अधिक विधायकों के हस्ताक्षर हैं. इसलिए राज्य की वर्तमान सरकार का 4-5 दिनों में ही अंत हो जाएगा.

लहामटे के मुताबिक, अजित पवार एनसीपी के नेता हैं और वह जल्द ही घर लौंटेंगे. उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. वे अकेले अपने दम पर सरकार नहीं चला सकते. उन्होंने आगे बताया कि एनसीपी के शरद पवार के साथ फ़िलहाल 51 विधायकों का समर्थन है. इसलिए कुछ ही दिनों में राज्य में महाविकास फ्रंट सरकार का गठन होगा.

visit : punesamachar.com