बड़ी खबर : अजित पवार ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, राजनीति में मची खलबली

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार के भतीजे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह अचानक पवार के इस्तीफे से हर तरफ राजनीतिक खलबली मच गयी है।

बता दें कि शरद पवार पुणे के बाढ़ ग्रस्त दौरे पर है और इस बीच अचानक अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है। जिसके बाद हर तरफ खलबली मच गयी है। अजित पवार ने ये इस्तीफा क्यों दिया ये अब तक किसी को नहीं पता। यहां तक कि उनके करीबी को भी नहीं पता। मीडिया से बातचीत में हरिभाऊ बागड़े ने बताया कि अजित पवार आज शाम 5 : 40 बजे के आसपास उनके कार्यालय में आये और उनके पीए को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सौपा। वहीं बाद में पवार ने हरिभाऊ बागड़े को फ़ोन कर इसकी जानकारी भी दी।

फ़ोन पर हुई बातचीत में क्या बोले अजित पवार –
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने बताया है कि अजित पवार ने उन्हें फ़ोन कर इस्तीफे की जानकारी दी। इसके साथ ही फ़ोन पर पवार ने उनसे कहा कि वह जल्द से जल्द उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे को मंजूर करे।

बेटे को भी नहीं पता क्यों दिया इस्तीफा –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को भी इस्तीफे का कारण नहीं पता चल पाया है। बता दें कि पार्थ पवार भी राजनीति में काफी सक्रीय है और आये दिन रैली में नजर आते है।