बड़ी खबर : बैठक में अजित पवार ने रखी ढाई साल मुख्यमंत्री बनने की मांग : रिपोर्ट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल के बीच आज सुबह विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने सुबह 8 बजे विधायकों को शपथ दिलवाया। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बना रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शरद पवार के भतीजे और बीजेपी के साथ जाकर डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की मांग की है। इस दौरान विधानसभा के बाहर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भाई अजित पवार के साथ नजर आईं, जिन्‍होंने शनिवार को ही फडणवीस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। बाद में सुप्रिया सुले देवेंद्र फडणवीस से भी मिलीं। फडणवीस और अजित ने मंगलवार को अपने पदों से इस्‍तीफा दे दिया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार उद्धव ठाकरे कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के विधायकों के साथ एक संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचे। सूत्रों से सामने आई जानकारी के आधार पर अजित पवार ने बैठक में ढाई साल के समय के लिए सीएम पद की मांग की है। शाम तक इस बारे में फैसला हो सकता है। एनसीपी नेता अजित पवार के एक बार फिर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में उपमुख्‍यमंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि तीनों पार्टियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इससे पहले जयंत पाटिल का नाम इसके लिए आगे आया था।