बड़ी खबर : कैमरून में हथियारबंद हमलावरों ने 22 लोगों को मौत के घाट उतारा, मरने वालों में 14 बच्चे शामिल

लिबरेविले : समाचार एजेंसी – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अफ्रीकी देश कैमरून के उत्तर में स्थित एक गांव में हथियारबंद लोगों ने 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक गर्भवती महिला समेत 14 बच्चे भी शामिल हैं। जिनमें से 9 की उम्र 5 साल से भी कम है। जबकि  मारे गए बच्चों में से 11 लड़कियां हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने कुछ लोगों को जिंदा जला दिया था। अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। विपक्षी पार्टी ने अपने ही देश की सेना पर हत्या के आरोप लगाए हैं। यह हमला उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के नटुम्बो गांव में किया गया। इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए है। खबरों की मानें तो हमलावर धमकी देकर गए हैं कि और हिंसा की जाएगी।

बता दें कि कैमरून के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में अंग्रेजी भाषी अल्पसंख्यक रहते हैं। इस क्षेत्र में अलगाववादियों और सरकार के बीच 3 साल से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। 3 सालों में लगभग 3 हजार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है जबकि 70 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।