पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी गिरावट, लगातार दूसरे दिन मिली राहत

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई जिससे उपभोक्ताओं को लगातार दूसरे दिन दोनों वाहन ईंधनों की कीमतों में राहत मिली। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 18 पैसे, कोलकाता में 15 पैसे, मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल की कीमत दिल्ली में 21 पैसे कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई मे 26 पैसे प्रति लीटर घट गई है।

लगातार दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे जबकि डीजल 30 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.71 रुपये, 74.38 रुपये, 77.40 रुपये और 74.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 64.30 रुपये, 66.63 रुपये, 67.34 रुपये और 67.86 रुपये प्रति हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के अनेक देशों में फैलने के कारण कच्चे तेल की मांग घट गई है जिससे इसकी कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब एक महीने की ऊंचाई से 30 फीसदी से ज्यादा गिरा है। ब्रेंट क्रूड पिछले सप्ताह 50 डॉलर प्रति बैरल जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास 45 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया जोकि कच्चे तेल के भाव का बीते एक साल से ज्यादा समय का निचला स्तर है।