विराट कोहली का बड़ा खुलासा : क्रिकेट से दूर चले जाएंगे विराट कोहली, फिर करेंगे ये…..

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट टीम ने कल नागपुर में खेले गए तीसरे व फाइनल टी20 मैच में बांग्लादेश को 30 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच के सबसे बड़े हीरो दीपक चाहर रहे। उन्‍होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए। बांग्‍लादेश की पारी के आखिरी ओवर में उन्‍होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही दीपक चाहर अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष भारतीय गेंदबाज हैं।

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 सीरीज में विराट को आराम दिया गया था। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था। इस बीच विराट कोहली ने बड़ा खुलासा किया है। विराट ने बताया कि जब वह क्रिकेट से दूर हो जायेंगे तो क्या करेंगे। यानि की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट क्या करेंगे। इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि  ‘मैं बचपन से ही काफी फूडी था। मुझे अलग-अलग तरह का खाना टेस्ट करना अच्छा लगता था। तब मैं काफी जंक फूड खाता था।’ विराट कोहली के अनुसार, ‘मैं खाना नहीं बनाता, लेकिन उसका स्वाद अच्छी तरह समझता हूं। मैं जानता हूं कि एक डिश किस तरह अच्छी तरह पकाई जाती है। मैं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा तो मुझे लगता है कि मैं कुकिंग सीखने में दिलचस्पी दिखाऊंगा।’ ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली संन्यास लेने के बाद खाना बनाना सीखेंगे।

बता दें कि  विराट कोहली अब 14 नवंबर से इंदौर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे। टी 20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। पहला मुकाबला 14 नवंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 22 नवंबर से शुरू होगा। ये मैच डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।