तमिलनाडु में पीएम मोदी के बड़े भक्त! सम्मान में मंदिर ही बना दिया, अब करते हैं सुबह-शाम पूजा

नई दिल्ली, 26 दिसंबर : देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. देशभर में  फैले इन्हीं चाहने वालों में एक भक्त ऐसा भी है जिसने उनका मंदिर ही बना डाला है और रोज सुबह शाम इसमें पूजा करते हैं. मामला त्रिची के एक किसान पी.शंकर का है. 50 साल के किसान त्रिची जिले के इराकुडी में रहते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए खुद के पैसे से एक मंदिर बनाया है.

वह बीजेपी के स्वयंसेवक भी है. यह मंदिर उन्होंने अपनी खेती की जमीन पर बनवाया है. इतना ही नहीं वह इस मंदिर में किसी भी अन्य मंदिर की तरह सुबह शाम पूजा भी करते हैं और मंत्रों का उच्चारण भी करते हैं.
कहा जाता है कि यह मंदिर बनाने में उन्हें 8 महीने का वक्त इसलिए लग गया क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे. इस मंदिर में प्रधानमंत्री की सफेद और नीले रंग की जैकेट में एक मूर्ति रखी गई है.

इस मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, मौजूदा सीएम पलानीसामी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों को भी जगह दी गई है.

अब इस भक्त द्वारा बनाये गए मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वह अपने गांव में किसान संघ्स के अध्यक्ष भी है. वह 2014 से पीएम मोदी का मंदिर बनाने की सोच रहे थे लेकिन पैसों की कमी के कारण वह मंदिर नहीं बनवा पा रहे थे.  इस मंदिर में मोदी की 2 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है